बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: मौसम विभाग ने इन इलाकों में दी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

बिहार में मॉनसून लगभग 20 से 22 जून तक आने की उम्मीद जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार इसबार बारिश औसत से कम की संभावना है.

By

Published : Jun 10, 2019, 7:58 PM IST

Updated : Jun 10, 2019, 8:18 PM IST

डिजाइन इमेज

पटना:बिहार के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग ने पटना, वैशाली और समस्तीपुर में अगले कुछ घंटों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. मौसम के मिजाज में बदलाव से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.

चेतावनी जारी

तापमान में आएगी गिरावट
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिससे जन-जीवन में त्राहिमाम मचा हुआ था. सोमवार की शाम होते-होते कई जिलों में बदलाव दिखने लगा. पटना, मोतिहारी में धूल भरी आंधी के साथ बारिश हुई है. विभाग के अनुसार हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा अनुमानित है. मौसम विभाग की मानें तो लगातार 3 दिन तक तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.

22 जून तक आ सकता है मॉनसून
बता दें कि बिहार में मॉनसून लगभग 20 से 22 तारीख तक आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार इसबार बारिश में भी कमी दर्ज की जाएगी. बिहार में गिरते जलस्तर को देखते हुए सरकार कई उपाय कर रही है. ऐसे में अगर कम बारिश होगी तो अगले साल भी लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ सकती है.

Last Updated : Jun 10, 2019, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details