पटना : मंगलवार को उत्तर-पूर्व बिहार में आंधी पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने (Lightning With Thunderstorm In Bihar) की आशंका जताई जा रही है. ऐसे हालात 21 अप्रैल तक बने रह सकते हैं. वहीं, दक्षिण-पश्चिम बिहार में पछुआ हवाओं का प्रभाव बरकरार रहेगा और लू चलेगी. हालांकि तापमान में थोड़ी गिरावट जरूर दर्ज की जा सकती है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार अररिया, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी जैसे जिलों में अगले तीन दिन तक तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इन इलाकों में चल रही पुरवैया की वजह से ऐसे हालात बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें- गर्मी में राहत पाने के लिए पी कोल्ड ड्रिंक्स, आफत में फंसी जान
7 जिलों में हीट वेव: मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को सात जिलों में हीट वेव (heat wave in Bihar) का असर देखने को मिला. सबसे ज्यादा तापमान डेहरी में रिकॉर्ड किया गया. डेहरी में 44 डिग्री सेल्सियस पारा पहुंच गया था. इसके अलावा औरंगाबाद में 43.9, नवादा में 42.9, शेखपुरा में 42.6, नालंदा के हरनौत में 42.4 , पटना में 42.2, मोतिहारी में 39.5, पश्चिमी चंपारण (माधौपुर) में 40.3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहा.