बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मौसम विभाग का पूर्वानुमान, प्रदेश में मंगलवार से बढ़ने लगेगी ठंड

आनंद शंकर ने बताया कि बिहार में जल्द ही शीतलहर की शुरुआत हो सकती है. उन्होंने कहा कि बिहार के अधिकांश हिस्से में तापमान 15 से 17 डिग्री दर्ज किया जा रहा है.

मौसम विभाग

By

Published : Nov 25, 2019, 10:36 PM IST

पटना: सोमवार की सुबह की शुरुआत राजधानी में घने कोहरे के साथ हुई. पूरा दिन धूप और छांव के साथ कट गया. मौसम विभाग के मुताबिक अभी इस प्रकार के हालात बने रहेंगे. मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकरने कहा कि सोमवार की रात से तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे पूरे बिहार में ठंड बढ़ने की संभावना है.

मौसम विभाग ने दी जानकारी
आनंद शंकर ने बताया कि बिहार में जल्द ही शीतलहर की शुरुआत हो सकती है. उन्होंने कहा कि बिहार के अधिकांश हिस्से में तापमान 15 से 17 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आधी रात से लेकर सुबह तक तो तापमान में गिरावट आती ही है. लेकिन, दिन भर तापमान सामान्य रहता है. हालांकि अब जल्द ही ठंड बढ़ने की संभावना ज्यादा है.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पूर्वी बिहार में ठंड का प्रकोप'
वहीं, कोहरे के सवाल पर मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर
ने बताया कि अभी पूर्वी बिहार में आसमान में बादल रहने के कारण कोहरा कभी भी होने की संभावनाएं बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह से पूर्वी बिहार में ज्यादा ठंड का प्रभाव देखने को मिल सकता है. फिलहाल उत्तर बिहार में कोहरे की संभावना कम है. लेकिन, तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिरावट वहां भी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details