पटना:बिहार में इन दिनों मौसम के बदलाव देखने को मिल रहा है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने बिहार के 10 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इन दस जिलों में अगले 2 से 3 घंटों में मेघ गर्जन, वज्रपात और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बिहार के 10 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, वज्रपात के साथ बारिश की संभावना - आकाशीय बिजली
मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा है कि अगले 6 घंटे तक उत्तर बिहार में भारी बारिश की संभावना है. विभाग ने लोगों से इस दौरान ऐहतियात बरतने की अपील की है.
मौसम विभाग
बारिश को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में इन दिनों मानसून की सक्रियता बढ़ी हुई है. लेकिन दिन के तापमान में अधिक कमी देखने को नहीं मिल रही है. यह कारण है कि राज्य में उमस के साथ गर्मी काफी बढ़ी है. वहीं, अलर्ट वाले जिलों में वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है.
इन जिलों में जारी अलर्ट
- पटना
- सारण
- मुजफ्फरपुर
- वैशाली
- अरवल
- जहानाबाद
- गया
- बक्सर
- भोजपुर
- औरंगाबाद