पटना:सोमवार को पटना वासियों को इस भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली. जिले में शाम को धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश हुई. अचानक मौसम के करवट लेने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
मौसम का बदला मिजाज, राजधानी में धूलभरी आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी
जून महीने में पहली बारिश से लोग खुश हैं. लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से लू चल रही थी. जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो गया था. बारिश होने से अब थोड़ी राहत मिली है.
मालूम हो कि पटना में सोमवार को दिन में जहां 41 डिग्री तापमान लोगों को जला रहा था. वहीं, शाम में आंधी चलने के कारण तापमान लुढ़ककर 37 डिग्री पहुंच गया. इधर मौसम विभाग ने राजधानी वासियों के लिए पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था.
तापमान गिरने से लोगों में खुशी
जून महीने में पहली बारिश से लोग खुश हैं. लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से लू चल रही थी. जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो गया था. राहत के लिए बारिश बहुत जरूरत थी. वर्षा होने से अब सुकून मिलेगा. हालांकि, बारिश ज्यादा देर तक नहीं हुई. लेकिन, फिर भी लोगों को राहत मिली है. वहीं, इस बारिश से ज्यादा खुशी किसानों के बीच देखी जा रही है, क्योंकि बारिश में देरी होने से सबसे ज्यादा नुकसान किसान को ही होता है.