पटनाःबिहार में मॉनसून( Monsoon In Bihar ) पूरी तरह से सक्रिय है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र ( Meteorological Department ) पटना ने बिहार के कई जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में सक्रिय हुआ मानसून, मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट
इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभागने बिहार के राजधानी पटना, गया, जहानाबाद, अरवल ,भोजपुर, सीवान, सारण, गोपालगंज, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, नालंदा, नवादा के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के इन जिलों में आने वाले अगले दो से 3 घंटों के दौरान गरज के साथ तेज बारिश व बिजली गिरने की संभावना है. साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना जताई है.
12 वर्षों बाद मानसून की ऐसी सक्रियता
बंगाल की खाड़ीमें सक्रिय चक्रवाती हवा और निम्न हवा के दबाव के क्षेत्र और नमी की वजह से मानसून में तीव्रता दिखाई पड़ रही है. इससे बिहार में प्रवेश करने के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश को भी कवर कर लिया है. मानसून की इतनी सक्रियता लगभग 12 वर्षों बाद दिखाई दे रही है.
इसे भी पढ़ेंःकोसी नदी पर 1478.4 करोड़ की लागत से फोर लेन पुल का निर्माण कार्य शुरू
काफी तेजी से बढ़ रहा मानसून
इससे पहले बिहार में प्रवेश करने के 4 से 5 दिन बाद उसका असर पटना और बिहार में दिखाई देता था. लेकिन इस बार पश्चिम बंगाल के बागडोरा से झारखंड होते हुए बिहार तक लगभग 12 सौ किलोमीटर की दूरी पूरी कर 24 घंटे के अंदर दरभंगा पहुंच गया. जहां से 6 घंटे के बाद लगभग 400 किमी दूर उत्तर प्रदेश के बलिया गोरखपुर के साथ पूर्वांचल में सक्रिय हो गया.
मानसून का बदलाव तोड़ रहा हर रिकॉर्ड
मानसून प्रवेश के दौरान ही उसका प्रभाव 24 से 48 घंटे बाद बिहार के मध्य हिस्से में दिखाई देता था लेकिन बंगाल की खाड़ी में नमी और उत्तर पूर्व दिशा की तरफ हवा के दबाव से बिहार में प्रवेश करते ही मानसून का प्रभाव पूर्व दिशा में दरभंगा की तरफ जबकि दूसरी तरफ गोपालगंज की तरफ हो गया. मानसून रिंग की तरह बन गया जिसके वजह से बीच के क्षेत्र गया और सूबे के कई जिलों में इसका प्रभाव होने की संभावना है.