बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पर भारी पड़ने वाले हैं अगले 24 घंटे, वज्रपात के साथ होगी भारी बारिश - Flood Situation

मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने अगले 24 घंटे के दौरान 32 जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.

बारिश
बारिश

By

Published : Jul 20, 2021, 10:41 PM IST

पटनाः बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून (South-West Monsoon) सक्रिय है. कई जिलों में लगातार हो रही वर्षा के कारण बाढ़ जैसे हालात (Flood Situation) बने हुए हैं. इस बीच मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने (Anand Shankar) ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के 32 जिलों में गरज और आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना जताई है.

इसे भी पढ़ें- पानी में डूबा श्मशान, नाव से अंतिम यात्रा... मचान पर जुगाड़ से दाह संस्कार

"अगले 24 घंटों के दौरान अगले 24 से 48 घंटे के बाद मानसून की सक्रियता में थोड़ी कमी देखने को मिलेगी. पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार, मधेपुरा, पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और जमुई के लिए अलर्ट जारी किया है"- आनंद शंकर, मौसम वैज्ञानिक

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के इन जिलों में गरज और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जा सकती है. वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. शेष बचे जिलों के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है. कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. बीते 24 घंटे के भीतर कई स्थानों पर बारिश भी दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें- पानी के तेज बहाव में रामरथी जमींदारी बांध टूटा, कई गांवों के डूबने का खतरा

जयनगर में 10 सेंटीमीटर, खगड़िया में 7 सेंटीमीटर, बक्सर में 6 सेंटीमीटर, बांका में 6 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं, बिहार के औरंगाबाद में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम वैज्ञानिक की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा. अधिकांश स्थानों पर आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details