पटनाः बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून (South-West Monsoon) सक्रिय है. कई जिलों में लगातार हो रही वर्षा के कारण बाढ़ जैसे हालात (Flood Situation) बने हुए हैं. इस बीच मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने (Anand Shankar) ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के 32 जिलों में गरज और आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना जताई है.
इसे भी पढ़ें- पानी में डूबा श्मशान, नाव से अंतिम यात्रा... मचान पर जुगाड़ से दाह संस्कार
"अगले 24 घंटों के दौरान अगले 24 से 48 घंटे के बाद मानसून की सक्रियता में थोड़ी कमी देखने को मिलेगी. पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार, मधेपुरा, पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और जमुई के लिए अलर्ट जारी किया है"- आनंद शंकर, मौसम वैज्ञानिक