पटना: बिहार में शायद ही ऐसा कोई घर होगा जिसे कोविड-19 ने छोड़ा हो. सभी जगह लोगों में त्राहिमाम है. किसी को थोड़ी परेशानी है, तो किसी की परेशानी हद से ज्यादा है. अस्पताल में बेड नहीं है, वेंटिलेटर नहीं है और ऑक्सीजनकी समस्या तो जगजाहिर ही है. ऐसे में डॉक्टरों ने सलाह दी है कि खुद को बचाकर रखना बेहद जरूरी है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं, तो बिना मास्क के बिल्कुल ना निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें.
ये भी पढ़ें-सीएम की हाईलेवल बैठक में 'लॉकडाउन' पर सहमत नहीं अफसर, कल पाबंदियों पर फैसला लेंगे मुख्यमंत्री
संक्रमणकी लहर बेहद तेज
अब बाहर के लिए ऐसी सलाह देने वाले डॉक्टर घर में भी मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक दिन पहले ये स्पष्ट किया गया कि इस बार संक्रमण की लहर इतनी तेज है कि हवा के जरिए फैल रही है. ऐसे में अगर आपके घर में कोई संक्रमित व्यक्ति है, तो उससे दूर रहने के साथ-साथ घर में भी मास्क पहनना जरूरी है.
घर में भी मास्क पहनने की अपील
अगर घर में कोई व्यक्ति बाहर से आपसे मिलने आ रहा है, तो उससे भी मास्क पहनकर ही बात करें और जहां तक संभव हो घर में भी मास्क लगाकर रहें, ताकि आप खुद को संक्रमित होने से बचा सकें. घर में मास्क पहनने की अपील को ज्यादातर लोग सही मानते हैं.
''मैं, मेरी पत्नी और बच्चे सभी अब घर में भी मास्क लगाकर रहते हैं. वो खुद ऑफिस के लिए घर से निकलते हैं और जब घर लौटते हैं तो फिर घर में भी मास्क लगाकर रहते हैं ताकि किसी भी कारणवश संक्रमण घर में ना फैल सकें''- राकेश कुमार, पटनावासी
''मेरी बेटी को संक्रमण हो गया है, जिसकी वजह से घर में तमाम लोग खुद मास्क लगाकर रहते हैं, ताकि ये संक्रमण किसी और को ना हो''-पिंकी, गृहिणी
ये भी पढ़ें-पटना: ऑक्सीजन के लिए त्राहिमाम, घंटों लाइन में लगकर लोग करा रहे रिफिलिंग