बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवरात्र की नवमी पर गोरखा बटालियन ने की खास शस्त्र पूजा, दुश्मनों पर विजयी पाने की मांगी मन्नत

राजधानी पटना के गोरखा बटालियन द्वारा शारदीय नवरात्रि के नवमें दिन सशस्त्र पुलिस वाहिनी में भव्य आयोजन किया जाता है. जहां अस्त्र-शस्त्र की पूजा होती है ताकि लड़ाई में दुश्मनों के सामने शस्त्र उन्हें कभी धोखा ना दे.

By

Published : Oct 14, 2021, 1:42 PM IST

शारदीय नवरात्रि
शारदीय नवरात्रि

पटनाःशारदीय नवरात्रिका आज नवमें दिन है. आज मां दुर्गा के नवमें स्वरूप मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri) की पूजा होती है. वहीं गोरखा जवानों के बीच नवमी के दिन शस्त्रों की पूजा का विशेष महत्व है. नवरात्रा के नवमी के दिन बीएमपी के एक नंबर वाहिनी में गोरखा बटालियन (Gorkha Battalion) अपने सारे अस्त्र-शस्त्र की विधिवत पूजा करते हैं.

ये भी पढ़ेंःNavratri 2021: मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से होती है यश और धन की प्राप्ति

राजधानी पटना के गोरखा बटालियन द्वारा विशेष सशस्त्र पुलिस वाहिनी में भव्य आयोजन किया गया. हर साल की तरह इस बार भी बीएमपी वन के जवानों ने अपने हथियार की पूजा की. जवानों ने मां दुर्गा से मन्नतें मांगी कि देश की रक्षा में इनके आर्म्स दुश्मनों पर मजबूती से गरजे. दुश्मनों से लड़ाई के सामने उनके शास्त्र कभी फेल ना हों.

देखें वीडियो

नवरात्रा के नवमें दिन यानी आज कन्या पूजन का विशेष महत्व है. आज के दिन 9 कन्याओं को जो कि दुर्गा के रूप होती हैं उनकी पूजा अर्चना कर इस पूजा को समाप्त किया जाता है. गोरखा बटालियन द्वारा दुर्गा रूपी नौ कन्याओं की पूजा अर्चना की गई. गोरखा बटालियन महिलाओं और पुरुष सभी लोगों ने मां दुर्गा रूपी नौ कन्याओं से आशीर्वाद प्राप्त किया.

गोरखा बटालियन के हवलदार खड़क बहादुर प्रधान ने बताया कि मां दुर्गा भवानी पर हमें बहुत भरोसा रहता है. गोरखा बटालियन हमेशा जंग के मैदान और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मुठभेड़ में जाते रहते हैं. ऐसे में उनका शस्त्र उन्हें कभी धोखा ना दे जिस वजह से सदियों से शस्त्र पूजा का आयोजन गोरखा बटालियन में किया जाता है. उनका कहना है कि मां दुर्गा ने जिस तरह से अपने दुश्मन संघार किया था, ठीक उसी प्रकार जंग के मैदान में हम फतह हासिल कर सकें. जिस वजह से शस्त्र पूजा का आयोजन हर वर्ष करते हैं.

ये भी पढ़ेंःनवमी के दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की होती है पूजा, जानें इसका महत्व

बता दें कि नवरात्रा के नवमें के दिन शक्ति की विशेष उपासना और संकेतिक बली का प्रसाद प्रचलन गोरखा बटालियन में काफी सालों से चला आ रहा है. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के गोरखा वाहिनी बल के जवान यह विशेष पूजा हर नवरात्र के नवमी के दिन करते हैं. देशवासियों की रक्षा के साथ यह आराधना मां से की जाती है कि शस्त्र कभी महत्वपूर्ण मौके पर धोखा उन्हें ना दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details