पटना: राजधानी पटना के दानापुर व्यवहार न्यायलय में गोलीबारी और हत्या के आरोपी को हथियार सप्लायी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दानापुर पुलिस ने नीतेश कुमार को एक पिस्टल और 15 जिन्दा कारतूस के साथ नौबतपुर से पकड़ा है. पिछले 15 दिसंबर को दिन दहाड़े कोर्ट परिसर में अपराधियों ने पेशी के लिए जाने के दौरान विचाराधीन कैदी अभिषेक सिंह उर्फ छोटे सरकार की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में गिरफ्तार तहसीन के निशानदेही पर नौबतपुर से नीतेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
हत्याकांड का हथियार सप्लायर गिरफ्तार:वहीं नीतेश कुमार के पास से पुलिस ने 15 गोली, एक पिस्टल, एक सफारी गाड़ी बरामद की है. आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं दानापुर थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि "नौबतपुर से शख्स को कोर्ट हत्या मामले में एक सफारी गाड़ी, एक पिस्टल और 15 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है."
दानापुर कोर्ट परिसर में हुई हत्या : बता दें कि कैदी अभिषेक कुमार को 15 तारीख को कड़ी सुरक्षा में बेऊर जेल से दानापुर सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा था, तभी कोर्ट कैंपस में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. लोगों ने बताया कि जैसे ही कैदी छोटे सरकार कोर्ट पहुंचा, अपराधियों ने उसके सीने में 6 गोली दाग दी. जिसके बाद वो जमीन पर गिर गया और अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.
वारदात के बाद भाग रहे बदमाश गिरफ्तार :वहीं कोर्ट कैंपस में तैनात पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे दो बदमाशों को पकड़ लिया. साथ ही मौके से पुलिस ने पिस्टल और खोखा भी बरामद किया. वारदात के वक्त मृतक कैदी के साथ पांच पुलिसकर्मी मौजूद थे. कोर्ट परिसर में अचानक हुई गोलीबारी से दहशत का माहौल बन गया.पुलिस ने बताया कि आरोपी बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के भाई की हत्या का आरोपी था और बेऊर जेल में सजा काट रहा था. छोटे सरकार पर पटना जिले में कई मामले दर्ज है.