बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'डराने से काम नहीं चलेगा नीतीश बाबू, करारा जवाब मिलेगा', सम्राट चौधरी का बड़ा हमला

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले हर शख्स को सीएम डराने की कोशिश करते हैं लेकिन बिहार में कोई उनसे डरने वाला नहीं है. लोकतांत्रिक तरीके से उनको जवाब दिया जाएगा.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

By

Published : Jul 12, 2023, 5:32 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

पटना:गुरुवार को बीजेपी का विधानसभा मार्चहोगा. इसके माध्यम से भारतीय जनता पार्टी जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी. इस बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि विधानसभा मार्च में हजारों की तादाद में नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसके बाद आने वाले समय में गांधी मैदान तक विरोध मार्च निकाला जाएगा. जल्द ही तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Samrat Choudhary की पगड़ी पर Nitish Kumar ने पूछा- क्यों बांधते हो? जवाब मिला- 'आपको CM पद से हटाने के लिए'

'नीतीश बाबू, करारा जवाब मिलेगा आपको':सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार रोजगार के मसले पर असफल साबित हुई है. युवा रोजगार के लिए सड़कों पर हैं और सरकार आंदोलनरत शिक्षकों को डराने और धमकाने का काम कर रही है लेकिन कोई डरने वाला नहीं है. हमलोग शिक्षकों को उनका हक दिलाकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू डराने की कोशिश मत करिये, वक्त आने पर आपको करारा जवाब मिलेगा.

"डराने से काम नहीं चलेगा नीतीश बाबू. एकदम बेफिक्र रहिये, करारा जवाब मिलेगा आपको. नीतीश बाबू जो आप लगातार डराने का प्रयास करते हैं चाहे वह विधानसभा हो विधान परिषद हो या फिर शिक्षक हो, कोई डरने वाला नहीं है. ये लोकतंत्र का देश है, लोकतांत्रिक तरीके से आपसे लड़ते रहेंगे"- सम्राट चौधरी, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

रेणु देवी ने क्या कहा?:इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है. रोजगार नहीं मिलने के चलते युवा आंदोलन कर रहे हैं तो विधानसभा में मंत्री सवालों के सही जवाब नहीं दे पा रहे हैं. हम सदन के बाहर और सदन के अंदर सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details