पटना:विधान परिषद के 203वें सत्र के दूसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी काफी दिनों के बाद पूरे रंग में नजर आईं. लैंड फॉर जॉब स्क्रैम (Land For Jobs Scam) केस में राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, राबड़ी देवी और मासी भारती को समन जारी पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि हमलोगों को फंसाया जा रहा है लेकिन हमलोग फंसने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी हमलोगों से डर गए हैं, इसलिए हमलोगों का फंसाने में लगे हैं.
ये भी पढ़ें: Land For Job Scam : कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत 14 को भेजा समन
नोटिस से डरने वाले नहीं हमलोग:पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सबको भगा रहे हैं. नीरव मोदी समेत कई अन्य आरोपियों को भगाया. इतना ही नहीं अभी भी बहुत सारे उद्योगपति हैं, जिनको वह भगाना चाहते हैं लेकिन हमलोग भागने वालों में से नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बार-बार वह विपक्ष को तंग किया जा रहा है. बिहार में नरेंद्र मोदी लालू यादव से डर गए हैं. यही कारण है कि हम लोगों को बांधना चाहते हैं लेकिन हम लोग बंधने वाले आदमी नहीं हैं.