बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Land for Jobs Scam: 'बिहार में लालू जी से डरते हैं PM मोदी.. इसलिए फंसाना चाहते हैं', समन पर बोलीं राबड़ी - बिहार बजट

लैंड फॉर जॉब स्क्रैम में दिल्ली की अदालत से समन जारी होने के बाद भले ही लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हों लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के मुताबिक इससे वो लोग बिल्कुल भी डरने वाले नहीं हैं. बजट सत्र के दौरान विधान परिषद परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नोटिस से हमलोग भागने वाले नहीं हैं. 30 साल से यही तो करते आ रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी

By

Published : Feb 28, 2023, 1:38 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी

पटना:विधान परिषद के 203वें सत्र के दूसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी काफी दिनों के बाद पूरे रंग में नजर आईं. लैंड फॉर जॉब स्क्रैम (Land For Jobs Scam) केस में राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, राबड़ी देवी और मासी भारती को समन जारी पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि हमलोगों को फंसाया जा रहा है लेकिन हमलोग फंसने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी हमलोगों से डर गए हैं, इसलिए हमलोगों का फंसाने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें: Land For Job Scam : कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत 14 को भेजा समन

नोटिस से डरने वाले नहीं हमलोग:पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सबको भगा रहे हैं. नीरव मोदी समेत कई अन्य आरोपियों को भगाया. इतना ही नहीं अभी भी बहुत सारे उद्योगपति हैं, जिनको वह भगाना चाहते हैं लेकिन हमलोग भागने वालों में से नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बार-बार वह विपक्ष को तंग किया जा रहा है. बिहार में नरेंद्र मोदी लालू यादव से डर गए हैं. यही कारण है कि हम लोगों को बांधना चाहते हैं लेकिन हम लोग बंधने वाले आदमी नहीं हैं.

"ये लोग लालू प्रसाद यादव से डरते हैं. इनलोगों को बिहार में लालू प्रसाद से डर है. ये लोग हमें बांधना चाहते हैं. हम लोग ना तो बंधान वाले आदमी हैं और ना ही डरने और भागने वाले लोग हैं. 30 साल से हम लोग यही सब तो झेल रहे हैं. नोटिस का जवाब देंगे और डंटकर हर मुश्किल का सामना करेंगे"- राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

क्या है लैंड फॉर जॉब स्क्रैम केस?:आपको बता दें कि सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व रेल मंत्री लालू यादव समेत उनके परिवार के कई सदस्यों को समन जारी किया है. सीबीआई ने इस मामले में 10 अक्टूबर 2022 को लालू-राबड़ी और मीसा समेत 16 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. कोर्ट ने आरोपी व्यक्तियों को 15 मार्च के लिए तलब किया है. लालू 2004 से 2009 तक मनमोहन सरकार में रेल मंत्री थे.




ABOUT THE AUTHOR

...view details