पटना: जिले के पालीगंज नगर बाजार में जलजमाव के कारण शहर की हालत नारकीय हो गई है. नगर बाजार के शांति मोहल्ला और पानी टंकी रोड और मठ रोड तलाब में तब्दील हो गया है. इस मार्ग पर जगह-जगह बरसात से ही जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. जिसकी वजह से इलाके के सैकड़ों परिवार परेशान हैं.
जलजमाव से परेशान स्थानीय
स्थानीय मठ रोड निवासी जुदागी राम ने बताया कि पालीगंज में पहले से ही लोग कोरोना के संक्रमण से परेशान हैं. वहीं, अब महीनों से महादलित घर के बगल में सड़क पर नाले का गंदा पानी जमा होने के कारण लोग परेशान हैं, लेकिन पानी निकासी को लेकर न तो कोई जनप्रतिनिधि ही पहल कर रहा और न ही स्थानीय प्रशासन खबर ले रही है.
मुखिया और स्थानीय प्रशासन बेखबर
पानी टंकी रोड निवासी बुजुर्ग सुबोध प्रसाद ने बताया कि बिहार सरकार की ओर से पंचायत मुखिया को गली-नाली योजना के तहत काफी पैसा दिया गया है, लेकिन मुखिया और स्थानीय प्रशासन बेखबर है. उन्होंने बताया कि पानी टंकी मोहल्ले के लोगों ने चार महीने पहले सांसद राम कृपाल यादव को घेराव कर अविलंब पानी निकासी करने की मांग की थी. सांसद ने बीडीओ और पथ निर्माण विभाग के अधिकारी को फोन कर तत्काल पानी निकासी करने का निर्देश भी दिया था, इसके बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ.
पानी निकासी की होगी व्यवस्था
पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने बताया कि पालीगंज नगर बाजार के पानी टंकी रोड, शांति मोहल्ला और मठ रोड निवासी महीनों से जलजमाव के कारण परेशान हैं. उन्होंने जवाब में बताया कि जल्द से जल्द जमा पानी की निकासी करने की व्यवस्था की जाएगी.