पटना : नगर निगम राजधानी पटना में बारिश (Water Logging In Patna) के दौरान जल निकासी के लाख दावे कर ले लेकिन स्थिति जस की तस दिख रही है. शहर के कई इलाकों में तो हफ्तों तक पानी जमा होने से लोगों का जीवन नारकीय हो गया है. बात यही खत्म नहीं हो रही नगर निगम की डिप्टी मेयर के पटनासिटी (Patnacity) के वार्ड में कई हफ्तों से जलजमाव होने से इलाका झील में तब्दील हो गया है. यहां के लोगों को जीवन नारकीय हो गया है.
ये भी पढ़ें :बिहार की राजधानी का गंदे पानी से हुआ बुरा हाल, प्रशासन सुध लेने को नहीं तैयार
दरअसल नगर निगम की डिप्टी मेयर मीरा देवी के पटनासिटी अनुमंडल के उनके वार्ड में कई हफ्तों से जलजमाव है. पूरा इलाके में गंदे पानी का तालाब बन गया है. जहां आधुनिक नाव नहीं बल्कि देसी जुगाड़ से बने नाव पर बैठ कर लोगों अपना काम करने को मजबूर है. इस जलजमाव के बीच रहनेवाले लोग डायरिया,मलेरिया, डेंगू समेत कई बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. सबसे बड़ी बात ये भी है कि इसी इलाके से नगर निगम की मेयर सुषमा साहू का भी घर है.
बता दें कि राजधानी के पॉश इलाकों में शामिल गर्दनीबाग नंबर-1 में भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. रोड पर बरसात का पानी और नाले का पानी बह रहा है. इलाके में बड़ा नाला न होने की वजह से अभी भी जलजमाव है. लंबे समय तक पानी इकट्ठा रहने की वजह से बदबू आनी लगी है. रोड नंबर-1 - रोड नंबर-6 तक के इलाकों में पानी लगा हुआ है. इस गंदे पानी से ही होकर ही लोगों को आना-जाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:Reality Check: जानिए 3 घंटे में पटना शहर से पानी निकाल देने की सच्चाई