बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: जलजमाव से परेशान हैं राजधानीवासी, लोगों का आरोप- प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - पटना नगर निगम के वार्ड नंबर 1 में दीघा

पटना के यदुवंशी नगर और न्यू जगतपुरा कॉलोनी में भारी जलजमाव की स्थिती बनी हुई है. बता दें कि यह कॉलोनी पटना नगर निगम के वॉर्ड नंबर 1 में दीघा में स्थित है. वहां अभी भी लोग जलजमाव से परेशान हैं.

जलजमाव से परेशान हैं राजधानीवासी

By

Published : Oct 23, 2019, 5:25 PM IST

पटना:राजधानी में बीते दिनों हुई भारी बारिश और बाढ़ से लोग अबतक परेशान हैं. भारी बारिश से हर गली और चौराहे पर अभी भी जलजमाव की स्थिती बनी हुई है. ऐसे में पटना नगर निगम के वॉर्ड नंबर एक के कई इलाकों के लोग जलजमाव की वजह से परेशान हैं.

कई जगह पर जलजमाव की स्थिति
यदुवंशी नगर और न्यू जगतपुरा कॉलोनी में भारी जलजमाव की स्थिती बनी हुई है. बता दें कि यह कॉलोनी पटना नगर निगम के वार्ड नंबर 1 में दीघा में स्थित है. वहां अभी भी लोग जलजमाव से परेशान हैं. वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम भले ही सब ठीक करने का दावा करती हो. लेकिन, जमीनी हकीकत तो कुछ और ही बयां करती है. स्थिती यह है कि यहां के लोगों को दीपावली और छठ के समय बजार जाने के लिए जलजमाव के बीच से होकर गुजरना पड़ेगा.

जलजमाव से परेशान हैं राजधानीवासी

जलजमाव से बढ़ रहा मच्छरों का प्रकोप
नगर निगम का दावा है कि नगर निगम ने सभी वार्डों में टीम बना दी थी कि जहां-जहां जलजमाव है, वहां जल निकासी की जाए. लेकिन, यहां के लोगों का साफ कहना है कि अभी तक नगर निगम के एक भी अधिकारी इस इलाके में नहीं पहुंचे हैं. एक तरफ जहां सरकार जल निकासी के लिए पर्याप्त उपाय के दावे कर रही है. वही, पटना के बीचों-बीच दीघा के पास अभी भी लोग जलजमाव से परेशानी झेल रहे हैं. लोगों का कहना है कि जलजमाव की वजह से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है. इससे तरह-तरह की बीमारी भी बढ़ रही हैं और सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों और महिलाओं को हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details