पटना:मोकामा नगर परिषद के कई वार्डों में 2 घंटे की हुई मूसलाधार बारिश से जलजमाव सी स्थिति उत्पन्न हो गई है. मोकामा नगर परिषद के वार्ड नंबर 5 मोदनगाछी, वार्ड नंबर 7, डॉक्टर टोली सहित दर्जनों ऐसे वार्ड और टोले हैं, जहां जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
मोकामा: 2 घंटे की बारिश से झील में तब्दील हुए कई इलाके, नगर निगम की खुली पोल - water logging issue in mokama
मोकामा में 2 घंटे की बारिश से कई इलाकों में जलजमाव सी स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
लोगों को हो रही परेशानी
स्थानीय लोग गंदे पानी से ही आना-जाना कर रहे हैं. जलजमाव से हुई उत्पन्न समस्या से लोग आए दिन दो-चार हो रहे हैं. स्थानीय लोग बताते हैं कि बरसात के समय यह नजारा हर साल देखने को मिलता है. जहां गली में रोड तो बन गए हैं और नाली भी बना दी गई है. लेकिन सड़कों और नालियों में बरसात आने के बाद जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
नगर निगम की खुली पोल
लोग उसी गंदे पानी से आना-जाना करते हैं. लोगों की लाचारी है कि गंदे पानी से होकर ही अपने घर पहुंच सकते हैं. हालांकि नगर परिषद की ओर से लगातार दावा किया जाता है कि नाला की बराबर सफाई होती है. लेकिन बरसात के समय इस तरह जलजमाव की स्थिति हो जाना सरकारी दावों की पोल खोलती साबित नजर आती है.