पटना: राजधानी में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद 10 दिनों से जलजमाव की भयावह स्थिति बनी हुई थी. पाटलिपुत्र कॉलोनी से नगर निगम ने दो दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 24 घंटे के अंदर पानी निकालने का दावा किया था. इसके बाद जलजमाव की निकासी में थोड़ी तेजी आई थी. लेकिन कॉलोनी के अंदर कुछ गलियों और सड़कों पर अभी भी जलजमाव की स्थिति वैसी ही बनी हुई है. जिससे लोग परेशान हैं.
पटना: पाटलिपुत्र कॉलोनी में जलजमाव की स्थिति जस की तस, लोगों का रहना हुआ मुश्किल - नगर निगम
स्थानीय लोगों का कहना है कि जल निकासी का काम बहुत धीरे-धीरे किया जा रहा है. काम में और तेजी लानी होगी तभी समस्या से निजात मिलेगी.
सड़ांध पानी से जीना दूभर
पाटलिपुत्र कॉलोनी के अंदर गलियों और सड़कों पर कई दिनों से जलजमाव के कारण वहां का पानी सड़ चुका है. जिससे मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है और पानी की सड़ांध से लोगों का जीना भी मुहाल है. गौरतलब है कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद दो बच्चों ने मुख्यमंत्री से जल निकासी की अपील की थी. वहीं, कुछ स्थानीय कह रहे हैं कि जल निकासी का काम थोड़ा बहुत किया जा रहा है, लेकिन काम में और तेजी लानी होगी.
इलाके में नहीं हो रहा छिड़काव
पाटलिपुत्र कॉलोनी के कुछ लोगों का कहना है कि इलाके में नगर निगम के तरफ से छिड़काव भी नहीं हो रहा है. लोगों को खुद ही घर के आस-पास ब्लीचिंग पाउडर और चूना डालकर सफाई करनी पड़ रही है. साथ ही, पानी सड़ने से बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है.