बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी के 12 वार्डों में तीन दिनों से पानी की सप्लाई बंद, मचा हाहाकार, माले ने किया प्रदर्शन - मसौढ़ी में पानी के लिए हाहाकार

पटना के मसौढ़ी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. शहर के कई वार्डों में तीन दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. और वहीं नगर परिषद के अधिकारियों की मानें तो जल्दी पानी ही सप्लाई पूरी कर दी जाएगी.

पलुिबलप
िबपलरपबलर

By

Published : Nov 19, 2020, 9:13 AM IST

पटना:मसौढ़ी के कई वार्डों में पानी की सप्लाई पिछले तीन दिनों से बंद है. जिसकी वजह से हजारों परिवार परेशान हैं. मुख्यमंत्री हर नल जल योजना के तहत शहरी इलाकों में जलापूर्ति की गई थी, जिसमें वार्ड 1,3 ,7, 8, 9, 10,11,12,13, 14, 15 शामिल है.

स्टार्टर खराब होने से जलापूर्ति बाधित
दरअसल पिछले तीन दिनों से मोटर का स्टार्टर खराब होने से जलापूर्ति बाधित है. लेकिन इस पर सरकारी उदासीनता के कारण अभी तक स्टार्टर नहीं बन पाया है. नतीजन 12 वार्डों के पानी का सप्लाई बंद है, जिससे शहर के सैकड़ों परिवार इधर-उधर से पानी लाने को मजबूर हैं. इसे लेकर डाकबंगला स्थित जल मीनार के कार्यालय में भाकपा माले की ओर से जमकर हंगामा किया गया. इसके साथ ही लोगों ने पानी चालू कराने की मांग की.

प्रदर्शन करते हुए लोग.

पाइप बिछाने का कार्य अधूरा
विभिन्न वार्डों में पाइप बिछाने का कार्य भी अभी तक अधूरा है. यह अधूरा कार्य 31 मार्च तक बुडको कंपनी के माद्यम से पूरा करना था, लेकिन इन वार्डों में हर घर नल जल योजना फेल होता नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details