पटनाः बिहार की राजधानीप पटना से सटे दानापुर में विद्युत विभाग ने 55 लाख बिजली बिल बकाया होने के कारण नगर परिषद क्षेत्र के दाउदपुर व शाहपुर क्षेत्र के तीन जलापूर्ति पंप का बिजली कनेक्शन काट (water supply pump Electricity disconnected) दिया. इस कारण परिषद के छह वार्डों में जलापूर्ति पंप से बंद हो गई. इस कारण पानी को लेकर त्राहिमाम मच गया. लोग कुआं व चापाकल का पानी पीने को विवश हो गए.
ये भी पढ़ेंः दानापुर नगर परिषद में होल्डिंग टैक्स वसूलेंगी निजी एजेंसियां, निकाला गया टेंडर
बिजली कनेक्शन काट देने से पानी के लिए मचा हाहाकारः समाजसेवी बृज कुमार ने बताया कि बकाया बिजली बिल को लेकर तीन जलापूर्ति पंप का कनेक्शन काट दिया गया. इससे परिषद क्षेत्र के वार्ड 1 से 6 तक पेयजल के लिए लोगों के बीच संकट उत्पन्न हो गया. इससे करीब 45 हजार आबादी प्रभावित हो गई. इसकी शिकायत परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों से की. तब जाकर गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे तीन पंपों को बिजली कनेक्शन किया गया. तीन पंपों चालू होने से लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति की गई. तब लोगों ने राहत की सांस ली.
सुल्तानपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के पंप ऑपरेटर से लोग परेशानः वहीं परिषद क्षेत्र के सुलतानपुर पुलिस चौकी व अनुमंडलीय अस्पताल के जलापूर्ति पंप के ऑपरेटर की मनमानी ढंग से पंपों को चालू किये जाने से लोगों को पेयजल केलिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. परंतु पीएचईडी व परिषद प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है. गर्मी ने दस्तक दे दी है और ऑपरेटर के इस रवैये से लोगों को पानी की किल्लत हो सकती है.
बिल भुगतान के आश्वासन पर जोड़ा गया कनेक्शन: दानापुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि बकाया बिजली बिल को लेकर बुधवार को दोपहर में विद्युत विभाग ने तीन पंपों का कनेक्शन काट दिया था. विद्युत विभाग के अधिकारियों को आश्वासन दिया गया कि जल्द बकाया बिल का भुगतान कर दिया जायेगा. तब जाकर बिजली कनेक्शन जोड़ा गया. पंपों को चालू कर दिया गया है और लोगों को पेयजल मुहैया कराया जा रहा है.
"बकाया बिजली बिल को लेकर बुधवार को दोपहर में विद्युत विभाग ने तीन पंपों का कनेक्शन काट दिया था. विद्युत विभाग के अधिकारियों को आश्वासन दिया गया कि जल्द बकाया बिल का भुगतान कर दिया जायेगा. तब जाकर बिजली कनेक्शन जोड़ा गया" -सुशील कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, दानापुर नगर परिषद