पटना: राजधानी की वायु में लगातार बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए नगर निगम गंभीर दिख रहा है. निगम यहां की सड़कों पर पानी का छिड़काव करा रहा है, ताकि सड़कों पर उड़ने वाले धूल में कमी आए. निगम बुधवार को टैंकर से जगह-जगह पानी का छिड़काव करवाता दिखा.
प्रदूषण पर CM की बैठक के बाद निगम की खुली नींद, सड़कों पर करवाया पानी का छिड़काव - नगर निगम गंभीर
राजधानी वासी वातावरण में बढ़े प्रदूषण से खासे परेशान हैं. खास कर बच्चों और बुजुगों के लिए सांस लेना कठिन हो गया है. लोग सड़कों पर चलते हुए माक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री भी हैं चिंतित
पटना में वायु प्रदूषण के लगातार बढ़ने से मुख्यमंत्री भी चिंतित हैं. उन्होंने बैठक कर अधिकारियों को कई निर्देश दिए. साथ ही कंस्ट्रक्शन कंपनियों को यह सुनिश्चित करने की हिदायद दी कि कंस्ट्रक्शन के दौरान धूल ना उड़े. राजधानी में जगह-जगह चल रहे सरकारी और गैर-सरकारी कंस्ट्रक्शन प्रदूषण का एक मुख्य वजह माना जा रहा है.
राजधानी वासी हैं परेशान
बता दें कि राजधानी वासी वातावरण में बढ़े प्रदूषण से खासे परेशान हैं. खास कर बच्चों और बुजुर्गों के लिए सांस लेना कठिन हो गया है. लोग सड़कों पर चलते हुए माक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा सामाजिक संगठन भी इससे बचाव को लेकर जागरुकता अभियान चला रहा है. फिलहाल नगर निगम की इस पहल से कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.