बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नदियों में बढ़ते जलस्तर को लेकर तैयारी पूरी, मंत्री ने कहा- तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित - संजय झा

उत्तर बिहार में बहने वाली नदियों का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है. जल संसाधन मंत्री का कहना है कि विभाग ने इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली है.

मंत्री ने कहा- नदियों का तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित

By

Published : Jul 9, 2019, 12:58 PM IST

पटना: उत्तर बिहार में लगातार दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. नेपाल में भी भारी बारिश हो रही है जिसके कारण नेपाल से आने वाली बिहार की कई नदियों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इसे लेकर विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है. जल संसाधन मंत्री संजय झा का साफ कहना है कि हमने हवाई सर्वेक्षण कर सभी बिंदुओं पर पहल की थी. हम तटबंध को नहीं टूटने देंगे.

नदियों में बढ़ते जलस्तर को लेकर तैयारी पूरी
उन्होंने कहा कि बिहार की नदियों का तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित है. 200 से ज्यादा जगहों पर जहां कटाव होने की संभावना है वहां विभाग के द्वारा मुकम्मल तैयारी की गई है. लगातार निगरानी की जा रही है. इसे लेकर विभाग के इंजीनियर को पहले ही आदेश दे दिया गया है. कहीं भी किसी भी तरह की गड़बड़ी होने की आशंका नहीं है. अगर नेपाल में भारी बारिश होती है और कहीं गड़बड़ी हो गई तो निश्चित तौर पर उसके लिए हमारा विभाग तैयार है.

संजय झा, जल संसाधन मंत्री

भारी बारिश होने से तटबंध टूटने का डर
नेपाल में भारी बारिश हुई है. उत्तर बिहार में बहने वाली भूतही बलान, कमला, कोसी, बागमती और अधवारा समूह के नदियों का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है. यह नदियां उत्तर बिहार के लिए सिरदर्द बनती है. इसके अधिकांश तटबंध का हिस्सा मिट्टी का बना हुआ है. मंत्री चाहे कुछ भी दावा कर लें लेकिन तटबंध कितना मजबूत है यह तो नदियों में पानी आने के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल उत्तर बिहार में भारी बारिश से तटबंध टूटने का डर बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details