बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नदियों का जलस्तर बढ़ा है लेकिन नियंत्रण में है स्थिति'

जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि नेपाल के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के कारण कमला और बागमती जैसी नदियों का जलस्तर बढ़ा है. लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है जिससे चिंता की कोई बात नहीं है.

Patna
Patna

By

Published : Jul 1, 2020, 8:51 PM IST

पटनाः उत्तर बिहार के कई जिलों में नदियां उफान पर है. तेजी से कटाव भी हो रहा है. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि नेपाल में हो रही बारिश के कारण कमला बलान और बागमती जैसी नदियों का जलस्तर बढ़ा है. लेकिन फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

लॉकडाउन का पड़ा असर
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि लॉकडाउन के कारण फ्लड फाइटिंग काम पर असर पड़ा था लेकिन बाद में इसे तेजी से पूरा किया गया है. फिलहाल नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.

देखें रिपोर्ट

नियंत्रण में स्थिति
संजय झा ने कहा नेपाल के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के कारण कमला और बागमती जैसी नदियों का जलस्तर बढ़ा है. लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है जिससे चिंता की कोई बात नहीं है.

जल संसाधन विभाग की समीक्षा
मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी के नेपाल से सटे जयनगर इलाकों का दौरा किया था. साथ ही एक सप्ताह के अंदर दो बार जल संसाधन विभाग की समीक्षा भी की थी. सीएम बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. साथ ही अधिकारियों को इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश दे रहे हैं.

नेपाल के कारण बढ़ी मुश्किलें
बता दें कि नेपाल की ओर से बाढ़ बचाव कार्य में रुकावट पैदा की गई थी. हालांकि बाद में नेपाल ने सकारात्मक रुख दिखाया लेकिन कई जगह पर अभी भी नेपाल के कारण परेशानी हो रही है.

पूरे कर लिए गए बाढ़ से बचाव के काम
बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा का दावा है कि सरकार ने बाढ़ बचाव के जो भी संभव कार्य हैं उन सबको को पूरा कर लिया है लेकिन अधिक बारिश होने की स्थिति में कुछ भी कहना मुश्किल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details