पटना:बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा (Water Resources Minister Sanjay Jha) ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. मंत्री संजय झा ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर पटना, बिहटा, दरभंगा, पूर्णिया, गया एयरपोर्ट की अद्यतन स्थिति व जरूरतों से अवगत कराते हुए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया.
ये भी पढ़ें- बोले विवेक ठाकुर- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम नीतीश को 10 बार लगाया फोन, नहीं उठाए
संजय झा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात: दिल्ली में गर्मजोशी से दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. संजय झा ने ट्वीट करते हुए बताया कि 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर आज दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिला. पटना, बिहटा, दरभंगा, पूर्णिया, गया एयरपोर्ट की अद्यतन स्थिति व जरूरतों से अवगत कराते हुए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया."
सांसद विवेक ठाकुर ने लगाए थे आरोप: बता दें कि इससे पहले एयरपोर्ट के मुद्दे पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि बिहार में एयरपोर्ट के मामले को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कई बार फोन लगाए, लेकिन सीएम उनसे बात करने के लिए उपलब्ध नहीं हुए. उन्होंने कहा कि इससे पहले हरदीप पुरी भी कई बार प्रयास कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि संकुचित सोच और संकुचित विकास में बिहार फंसा हुआ है.
गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के बाद बयानबाजी: कहा जा रहा है कि विवेक ठाकुर के आरोप के बाद ही यह मुलाकात हुई है. बिहटा एयरपोर्ट सहित कई एयरपोर्ट को लेकर बातचीत हुई. बता दें कि बिहार में एयरपोर्ट का मुद्दा अमित शाह के बयान के बाद शुरू हुआ था. केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा था कि पूर्णिया में एयरपोर्ट के निर्माण से आस-पास के लोगों को काफी लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें- बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर बोले- 'अभी देश में प्रधानमंत्री का कोई पोस्ट खाली नहीं है'