पटना: राजधानी में गांधी घाट में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर हो जाने की स्थिति में बुधवार को जल संसाधन मंत्री संजय झा ने गांधी घाट और अन्य घाटों का निरीक्षण किया, उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. जल संसाधन मंत्री ने गंगा घाट के किनारे बने सुरक्षा दीवार को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिया.
मॉक ड्रिल करने का आदेश
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने निरीक्षण के क्रम में गंगा के जलस्तर बढ़ने पर पटना शहर की सुरक्षा दीवार के विभिन्न गेटों को बंद करने के संबंध में आवश्यक रूप से मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया. जल संसाधन मंत्री ने गांधी घाट पर विभागीय अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की.