बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IIT पटना कैंपस पहुंचे बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री, नई तकनीक को लेकर दिए निर्देश - जल संरक्षण को लेकर आईआईटी के बच्चें

बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा (Minister of Water Resources Government of Bihar) आज बिहटा स्थित आईआईटी पटना कैंपस पहुंचे. उन्होनें जल संरक्षण को लेकर आईआईटी के बच्चों के साथ बैठक किया. साथ ही साथ उन्होंने नई तकनीक को लेकर कई निर्देश दिए.

आईआईटी पटना कैंपस
आईआईटी पटना कैंपस

By

Published : Sep 30, 2022, 9:21 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 10:17 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा के अमहरा स्थित आईआईटी पटना कैंपस (IIT Patna Campus) में आयोजित जल संरक्षण को लेकर इंडक्शन प्रोग्राम में बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा पहुंचे. कैंपस पहुंचकर मंत्री संजय कुमार झा ने आईआईटी के छात्र छात्राओं एवं तमाम विभाग के अधिकारियों के साथ जल संरक्षण को लेकर बैठक किया. इस बैठक में जल संरक्षण को लेकर किए जा रहे अथक प्रयास को लेकर चर्चा की गई साथ ही साथ कई नए तरीके को भी बताया गया.

ये भी पढ़ें-IIT पटना में कार्यशाला आयोजित, केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने रिसर्च एंड डेवलपमेंट में सहायता का दिया आश्वासन

वृक्षारोपण को लेकर लोगों को किया प्रोत्साहित:आईआईटी पटना कैंपस में आयोजित जल संरक्षण को इंडक्शन प्रोग्राम में पहुंचे जल संसाधन मंत्री ने सबसे पहले आईआईटी परिसर में वृक्षारोपण किया और लोगों से भी आग्रह किया कि अगर वातावरण को शुद्ध स्वच्छ रखना है तो प्रतिदिन एक पेड़ अपने आसपास जरूर लगाएं. इसके अलावा बिहार सरकार की तरफ से वर्तमान में चल रहे जल संरक्षण को लेकर कई कार्य को मंत्री संजय कुमार झा ने आईआईटी के प्रोफेसर एवं बच्चों को बताया.

आईआईटी के बच्चों के काम को सराहा:इस मौके पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि जल संरक्षण को लेकर आईआईटी के बच्चें बेहतर काम कर रहे हैं. इसे और बेहतर करने के लिए आईआईटी के बच्चों एवं अधिकारियो से बातचीत की गई. साथ ही जल संरक्षण विभाग के इंजीनियरों का प्रशिक्षण भी आईआईटी परिसर में होने वाला है.

एग्जीबिशन पोस्टर का किया निरीक्षण:अंत में मंत्री संजय कुमार झा ने आईआईटी परिसर में लगे जल संरक्षण को लेकर एग्जीबिशन पोस्टर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए. बिहार में जल संरक्षण एवं बाढ़ को लेकर लगातार राज्य सरकार कई कार्य कर रही है. इसके अलावा हाल के दिनों में जल संरक्षण को लेकर राजगीर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चल रहे कार्य का निरीक्षण किया था.

ये भी पढ़ें-इग्नू पटना के छात्र अब आईआईटी पटना में करेंगे रिसर्च, जल्द साइन होगा MoU



Last Updated : Sep 30, 2022, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details