बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर: गंगा नदी का पानी दियारा इलाके में किया प्रवेश, रिंग बांध की मांग - Danapur flood

दानापुर गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से अब दियारा के लोगों को परेशानी बढ़ा दिया हैं. गंगा नदी ने अब विकराल रूप लेने से दियारा के लोगों के सामने बड़ी समस्या आ गई है. वहीं दियारा के सात पंचायतों के लोगों का संपर्क दानापुर शहर से टूट गया है.

diara
दानापुर गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा.

By

Published : Sep 3, 2020, 4:46 PM IST

पटना:गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी से दियारा निवासी के लिये खतरा मंडराने लगा है. गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने से नाव की सवारी करने में अब लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दियारा के सात पंचायतों के लोगों का संपर्क दानापुर शहर से टूट गया है.

गंगा के जस्तर बढ़ने से लोग परेशान

दानापुर में गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी ने अब दियारा के लोगों को परेशानी बढ़ा दिया है. गंगा नदी ने अब विकराल रूप ले लिया है. दियारा के लोगों के सामने बड़ी समस्या आ गई है. दियारा के सात पंचायतों के लोगों का संपर्क शहर दानापुर से टूट गया है. शहर दानापुर आने के लिये एक सहारा नाव है, जिसका सवारी करना भी मुश्किल हो रहा है. बाढ़ का पानी दियारा के हेतनपुर, काशिमचक, माधोपुर, मानस, अकिलपुर, पानापुर और नकटा में प्रवेश कर गया है.

सरकार से रिंग बांध की मांग

वहीं दियारा निवासी नंदकुमार राय ने बताया कि एक फीट पानी बढ़ा तो लोगों के लिए आफत हो जायेगी. दानापुर गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी से दियारा निवासी के लिये खतरा मंडराने लगा है. दियरा वासियो ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कटाव को रोकने के लिए रिंग बांध बनाया जाए. गुरुवार को बाढ़ नियंत्रण विभाग ने देवनाला पर 165.14 फुट गंगा का जलस्तर नापी गई है और खतरे के निशान से नीचे बह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details