बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः बेली रोड और अशोक राजपथ पर भी भरा पानी, लोगों की बढ़ी मुश्किलें - पटना की सड़कों पर भरा पानी

राजधानी में जहां बारिश से पूरा सड़क डूब गया है. वहीं अब पटना के सबसे ऊंची सड़क बेली रोड और अशोक राजपथ पर भी पानी भरने लगा है. भारी जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

लोगों की बढ़ी मुश्किलें

By

Published : Sep 29, 2019, 4:50 PM IST

पटनाःराजधानी में लगातार हो रही बारिश से जल प्रलय की हालत हो रही है. रविवार सुबह से फिर लगातार बारिश हो रही है और अब पटना के सबसे ऊंची सड़क बेली रोड और अशोक राजपथ पर भी जलजमाव हो रहा है. लोग जलजमाव से काफी परेशान हैं.

बेली रोड और अशोक राजपथ पर भरा पानी
बेली रोड और अशोक राजपथ पर भरा पानी
राजधानी में जहां बारिश से पूरी सड़क डूब गयी है. वहीं अब पटना के सबसे ऊंची सड़क बेली रोड और अशोक राजपथ पर भी पानी भरने लगा है. भारी जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं सरकार का दावा जिसमें कहा गया था कि सम्प हॉउस चलाकर पानी निकाला जाएगा, हवा हवाई साबित हो रहा है.
सड़कों पर भरा पानी
जलजमाव से लोगों की बढ़ी परेशानी
वहीं स्थानीय का कहना है कि गंगा जी में ही जब पानी ऊपर है. तब कैसे पानी निकलेगा. साथ ही इसमें नगर निगम की भी गलती है. किसी भी नाले में पानी नहीं जा रहा है. जिसकी वजह से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details