पटना: राजधानी में हुई हल्की बारिश के कारण पटना के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं. अमूमन अन्य जगहों पर भी यही हाल है. सड़कों पर सिर्फ पानी ही पानी जमा है. हालांकि मानसून की अभी शुरुआत ही हुई है. लेकिन हल्की बारिश ने नगर निगम और प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है.
हल्की बारिश से जलमग्न हुआ पटना, पुनाईचक की हर गली और सड़क पर लगा है पानी
बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है. पटना में हल्की बारिश ने ही कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है. जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं.
हालांकि सरकार और नगर निगम का दावा था कि इस वर्ष राजधानी पटना में जलजमाव नहीं होगा. पटना पिछले साल की तरह नहीं डूबेगा. लेकिन हल्की ही बारिश से पुनाइचक इलाका पूरी तरह से पानी में डूब गया है. इसके साथ-साथ नीचले इलाकों के कई घरों में पानी घुस चुका है. जानकार कहते हैं कि दो-तीन दिन लगातार बारिश हो जाए तो शायद सीएम हाउस से 3 किमी. तक पानी भरना तय है. मालूम हो कि पुनाइचाक में ही कई सरकारी कार्यालय और दफ्तर भी हैं. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.
जलजमाव का मुख्य कारण नाले की सफाई
पुनाइचाक में रहने वाले युवक अभिषेक ने बताया कि यहां हर बार ऐसा ही होता है. अभी तो हल्की बारिश हुई है तो यह हाल हो गया है. उन्होंने बताया कि जलजमाव का मुख्य कारण नाले की सफाई नहीं होना है. उनके घर के पीछे नाले का निर्माण हुआ था. लेकिन साफ सफाई नहीं होने के कारण पिछले साल भी जलजमाव हुआ और काफी परेशानी झेलनी पड़ी. अभिषेक ने कहा कि इस बार भी अगर अधिक वर्षा होती है तो हालात वही हो सकती है.