बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: हल्की बारिश में ही  प्रशासन के दावों की खुली पोल, कई इलाकों में जलजमाव - patna news

नगर निगम और नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने दावा किया था कि पिछले साल जैसा इस बार जलजमाव राजधानी में नहीं होगा. लेकिन सरकार का दावा खोखला साबित हो रहा है. पटना के पॉश इलाका पटेल नगर समेत कई इलाकों में पानी जमा हो गया है.

पटना
पटना

By

Published : Jul 4, 2020, 9:33 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 9:16 PM IST

पटना:राजधानी में महज कुछ देर के बरसात ने पटना नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. नगर निगम के साथ-साथ बिहार सरकार ने दावा किया था कि पिछले साल जिस तरह से राजधानी बाढ़ ग्रस्त हुआ था. इस बार यह नौबत नहीं आएगी. लेकिन कुछ देर के बरसात से ही पटना के कई इलाके जलमग्न हो गए. वहीं, राजधानी के सबसे पॉश इलाका पटेल नगर में जलजमाव से लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

मुख्यमंत्री ने कुछ इलाकों में किया था निरीक्षण
जलजमाव के कारण आम लोग के साथ-साथ वाहनों और जानवरों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जलजमाव के कारण वाहनों के चक्के तक डूब गए हैं. पैदल आने-जाने वाले लोगों को बरसात के जमा पानी की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पटना के पटेल नगर समेत कई इलाकों में पानी जमा हो गया है. बिहार सरकार का दावा फेल साबित हो रहा है. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद कुछ दिन पहले राजधानी के कुछ इलाकों में निरीक्षण भी किया था. इसके बावजूद भी पटना की कई सड़कों पर पानी जमा हो गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

राजधानी में नहीं होगा जलजमाव
बता दें कि पिछले साल राजधानी पटना पूरी तरह से जलमग्न हो गया था. करीबन 10 से 15 दिन पटना में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी. लोगों को अपने घरों को छोड़कर दूसरे स्थानों पर रखा गया था. नगर निगम और नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने दावा किया था कि पिछले साल जैसा इस बार जलजमाव राजधानी में नहीं होगा. लेकिन सरकार का दावा खोखला साबित हो रहा है.

Last Updated : Jul 18, 2020, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details