पटनाः राजधानी में मंगलवार को हुई बारिश से कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. इसी क्रम में एयरपोर्ट के मुख्य द्वार के पास भी पानी जमा हो गया, जिससे यहां आने-जाने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण थोड़ी बारिश के बाद भी एयरपोर्ट पर जलजमाव होना शुरू हो जाता है.
जलजमाव से परेशानी
एयरपोर्ट पर आ रहे यात्रियों ने बताया कि मुख्य द्वार से पैदल अंदर जाने में काफी दिक्कत हो रही है. जो लोग चार पहिया या दो पहिया वाहन से एयरपोर्ट जाते है उन्हें भी जलजमाव से परेशानी हो रही है. यात्री के परिजन महेंद्र प्रसाद ने बताया कि मुख्य द्वार के पास अक्सर पानी के छींटों से कपड़े खराब हो जाते हैं.