पटना: राजधानी में रुक-रुककर हो रही बारिश से एक बार फिर शहर की सूरत बदल गई है. जगह-जगह जलजमाव दिख रहा है. पटना के व्यस्तत्म सड़कों में शामिल बेली रोड और शेखपुरा मोड़ से एयरपोर्ट जाने वाली सड़क पर जलजमाव है.
पटना में बारिश के बाद सड़कों पर जल जमाव, ड्रेनेज सिस्टम पर उठ रहे सवाल - पटना में बाढ़
बेली रोड और शेखपुरा मोड़ से एयरपोर्ट जाने वाली सड़क पर जलजमाव है. जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है.
प्रभावित हो रही यातायात व्यवस्था
सड़कों पर जलजमाव की वजह से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है. बेली रोड पर जाम की स्थिति बनी हुई है. वहां से आने-जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जाम में फंसे लोगों ने बताया कि वे एक घंटे से ट्रैफिक में जूझ रहे हैं.
ड्रेनेज सिस्टम पर उठ रहे सवाल
स्थानीय लोगों ने बताया कि बेली रोड सहित राजधानी के दूसरे हिस्सों में भी जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. सड़क किनारे बहने वाले नालों की सफाई नहीं कराई जाती है. लिहाजा पानी का निकासी नहीं हो पाता है. उन्होंने बताया कि हल्की बारिश के बाद भी ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है.