पटना :राजधानी में 2 दिनों से बारिश नहीं होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है. लेकिन अभी भी जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. एयरपोर्ट जाने के रास्ते में अभी भी सड़क पर 2 से 3 फीट जलजमाव है. यह काफी वीआईपी मूवमेंट वाला इलाका है. जलजमाव की वजह से एयरपोर्ट आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन अभी तक नगर निगम के कर्मचारी या अधिकारी इस जलजमाव को निकालने के लिए तत्पर नहीं दिख रहे हैं.
पैदल चलने वालों को हो रही परेशानी
नगर निगम की तरफ से अभी तक इस रास्ते का पानी निकालने के लिए कोई संसाधन भी उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिसकी वजह से इस रास्ते पर पैदल चलने वालों को काफी परेशानी हो रही है. दरअसल, पटना में चार दिनों से हो रही लगातार बारिश ने आम लोगों की समस्या बढ़ा दी है. पटना के कई सड़क से लेकर स्कूल और अस्पताल तक में अभी भी जलजमाव की स्थिति है.