पटना:जिले के दानापुर में नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. सुल्तानपुर में पुलिस चौकी के सामने नाले का पानी लोगों के घर में घुस रहा है. वार्ड नंबर 19 के गली में बिन बारिश ही सड़क पर पानी बह रहा है. यहां जलजमाव नाले के बेतरतीब तरीके से बनाए जाने और साफ-सफाई नहीं होने की वजह से हुआ है.
ये भी पढ़ें-पटनाः कालाबाजारी के लिए ले जाई जी रही 70 बोरा चावल बरामद
सालों से जलजमाव की समस्या
यहां जलजमाव की समस्या वर्षों से है, लेकिन समस्या का निदान नगर परिषद नहीं कर पा रहा है. लोग वार्ड पार्षद और नगर परिषद की लापरवाही की वजह से ये लोग जलजमाव में जी रहे हैं. यहां पर जिनका घर है, वो लोग प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हैं. यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि इसे लेकर कई बार शिकायत की गई है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है.