बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: रूक-रूककर हो रही बारिश के कारण VIP इलाकों में जलजमाव की स्थिति

पटना समेत आसपास के इलके में रूक-रूककर लगातार तेज बारिश हो रही है. बारिश के वजह से शहर के निचले और स्लम इलाके की बात दो दूर वीआईपी इलाके में भी जलजमाव देखने को मिल रहा है.

ईटीवी
पटना

By

Published : Jul 4, 2020, 5:13 PM IST

पटना: बिहार मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को पटना और उसके आस-पास के जिले में तेज बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी किया था. जिसके बाद शनिवार को राजधानी में जमकर बारिश हो रही है. तेज बारिश के कारण पटना के कई वीआईपी इलाके में एकबार फिर से जलजमाव की स्थिति देखने को मिल रही है. पार्टी कार्यालयों की सड़क के नाम से जाने वाले वीर चंद पटेल मार्ग पर भी जलजमाव का नजारा देखने को मिल रहा है.

जलजमाव के बाद संक्रमण की आशंका
पटना समेत आसपास के इलके में रूक-रूककर लगातार तेज बारिश हो रही है. बारिश के वजह से शहर के निचले और स्लम इलाके की बात दो दूर वीआईपी इलाके में भी जलजमाव देखने को मिल रहा है. शुक्रवार और शनिवार की बारिश के बाद हुए जलजमाव के बाद राजधानी वासियों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

सरकार के दावे फेल
इस साल पटना को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए नीतीश कुमार खुद से मॉनिटरिंग कर रहे थे. इसके अलावे नगर विकास मंत्री ने भी कहा था कि इसबार वे पटना में जलजमाव नहीं होने देंगे, लेकिन जो हालात वीआईपी इलाके में भी देखने को मिल रहे हैं. उससे सरकार के दावे पूरी तरह से खोखले साबित हो रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बता दें कि मानसून की पहली बारिश के बाद पटना में जलजमाव की स्थिति भयावह रूप में देखने को मिल रही है. वहीं अभी बारिश का मौसम (सावन-भादो) बचा ही हुआ है. मौसम विभाग ने भी अभी और बारिश की संभावना जताई है.

सक्रिय अवस्था में मानसून
मौसम विभाग की मानें तो करीब दो दशक बाद बिहार में मॉनसून बेहद सक्रिय अवस्था में है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है. मानसून की क्रियता का आलम यह है कि प्रदेश में आगामी 72 घंटे में औसतन 70 से 100 मिमी से अधिक बारिश होने की संभावना है. विभाग ने तेज बारिश को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट घोषित किया है. इसके अलावे पटना के आसपास के इलाके में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. इन जिले में वज्रपात की संभावना भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details