पटना(मसौढ़ी):मसौढ़ी नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न भागों में इन दिनों जल जमाव की समस्या से लोग परेशान हैं. पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से नाली का पानी सड़क के ऊपर से जा रहा है. यहां तक की कई घरों में भी पानी घुसने लगा है.
सड़क पर जमा नाले का पानी
सड़कों पर पानी जमे होने की वजह से लोगों ने आने जाने में भी परेशानी हो रही है. सड़क पर ईंट-पत्थर रखकर लोग आ-जा रहे हैं. इससे दुर्गंध भी आ रही है. मोहल्ले में संक्रमण का भी खतरा बना हुआ है.