बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बीते 2 महीनों से स्कूल परिसर में है जलजमाव, पानी निकालने की जद्दोजहद में जुटे छात्र

प्रशासन की उदासीन रवैये के मायूस होकर शिक्षक और छात्रों ने जलजमाव की समस्या से निजात पाने का बीड़ा उठाया है. बच्चे हाथ में बाल्टी लिये खुद से कैंपस में जमे पानी को निकालने की जद्देजहद में जुटे हैं.

patna
पानी निकालने की जद्दोजहद में जुटे छात्र

By

Published : Nov 27, 2019, 10:30 AM IST

पटना: राज्य सरकार भले ही छात्रों को बेहतर शिक्षा देने का दावा करती है. लेकिन हकीकत ठीक इसके विपरीत है. इसका जीता जागता उदाहरण पटना सिटी के बेगमपुर स्थित राजकीय बालक मध्य विद्यालय और राजकीय कन्या मध्यविद्यालयहै. यहां पिछले दो महीनों से जलजमाव की स्थिति है.

दोनों ही विद्यालयों में बारिश का पानी अभी भी लगा हुआ है. जलजमाव के कारण छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल प्रबंधक की मानें तो कई दफा शिक्षा विभाग, स्थानीय पार्षद और स्थानीय मंत्री से इसकी शिकायत की गई लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगा. स्कूल परिसर से बारिश का पानी निकालने में लापरवाही बरती जा रही है.

बीते 2 महीनों से स्कूल परिसर में है जलजमाव

प्रशासन की उदासीनता
मैदान में जलजमाव होने के कारण छात्र खेलकूद नहीं कर पाते. ऐसे में प्रशासन की उदासीन रवैये के मायूस होकर शिक्षक और छात्रों ने मिलकर इस समस्या से निजात पाने का बीड़ा उठाया है. बच्चे हाथ में बाल्टी लिये खुद से कैंपस में जमे पानी को निकालने की जद्देजहद में जुटे हैं.

जानकारी देते शिक्षक

ये भी पढ़ें-विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में रामायण मंचन का उद्घाटन, लोगों की उमड़ी भीड़

जलजमाव से फैल रही बीमारियां
स्कूल के शिक्षक प्रमोद कुमार की मानें तो दो माह से ऊपर बीत गए हैं. अभी भी बारिश का पानी स्कूल परिसर में जमा है. इस कारण कारण डेंगू समेत कई तरह की संक्रमण बीमारियों से छात्र पीड़ित हो रहे हैं. मजबूर होकर छात्र-छात्राये खुद पानी निकालने का काम कर रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details