पटना:राजधानी में रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. कई मंत्रियों के आवास में पानी घुस गया है. जलजमाव की इस समस्या से पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव का आवास भी अछूता नहीं है. यही नहीं, पटना की मुख्य सड़क बेली रोड भी पानी में पूरी तरह से डूब गया है.
मंत्री नंद किशोर यादव का आवास जलमग्न, पटना की कई मुख्य सड़कों पर भी भरा पानी - पटना नगर निगम
इस साल भी शहर में हो रहे जलजमाव से ये स्पष्ट हो गया है कि सरकारी दावे सिर्फ और सिर्फ कागजी हैं. सच्चाई यही है कि शहर के जलजमाव के स्थाई निदान के लिए सरकार कुछ नहीं कर पाई है.
नगर निगम हुआ फेल
हर साल पटना नगर निगम जलजमाव को लेकर दावे करती है, लेकिन कुछ घंटे की बारिश से ही इन दावों की पोल खुल जाती है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अक्सर बारिश के बाद मंत्री के आवास पर जलजमाव हो जाता है. शहर के कई मोहल्लों का हाल भी कुछ ऐसा ही है. नगर निगम के दावों के बावजूद भी शहर में जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होती है.
गर्दनीबाग भी डूबा
गर्दनीबाग इलाके का भी कुछ ऐसा ही हाल है. पटना हाई स्कूल के पास के सभी रोड (रोड नंबर 17 से लेकर 21 तक) पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं. इसका मुख्य कारण है पानी का उचित निकासी नहीं हो पाना. बारिश होती है तो सड़कों पर नाले का पानी निकल आता है. जिससे लोगों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. क्योंकि पानी गंदा भी होता है और पानी से बदबू भी आती है.