पटना: बिहार के राजधानी पटना में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन (Water logging in patna ) अस्त-व्यस्त हो गया है. राजीव नगर थाने में घुटनेभर पानी भर गया है. जिस बैरक में पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से आकर आराम करते हैं वहां भी पानी जमा. गौरतलब है कि पटना में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. जिले के कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को घुटने भर पानी से गुजरना पड़ रहा है. मीठापुर, यारपुर, जक्कनपुर, राजेंद्र नगर, बस स्टैंड, सिपारा, दीघा, कुर्जी जैसे कई इलाके जलमग्न हैं.
पढ़ें- कोसी बराज के 24 फाटक खुले, छोड़ा गया 1.85 लाख क्यूसेक पानी, निचले इलाकों में अलर्ट
राजीव नगर थाना पानी पानी: पटना के कई हिस्सों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई उसी कड़ी में पटना का राजीव नगर थाना पानी पानी हो गया. अब पुलिसकर्मी को जूता हाथ में लेकर अपने थाने से बाहर निकलना पड़ रहा है. अन्यथा खाली पैर पुलिसकर्मी उस गंदे पानी में आने जाने को मजबूर हैं. हालांकि राजीव नगर थाना का भवन भी लगभग बनकर तैयार है. लेकिन अभी तक उसमें थाना को शिफ्ट नहीं किया गया है. जिसके कारण पुलिस कर्मियों को यह परेशानी झेलनी पड़ रही है.