पटना:राजधानी में रविवार की सुबह पिछले दो घंटे से हुई तेज बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, पुनाइचाक, हनुमान नगर, अशोकनगर जैसे कई मोहल्लों में मानसून की शुरुआती बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. यहीं, दो घंटे की इस बारिश से मंत्री के आवस में भी पानी भर गया है. इस जलजमाव ने सरकार से लेकर नगर निगम तक के दावों का पोल खोल दिए हैं.
राजधानी में कई स्थानों पर जलजमाव
पटना में सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण मुख्य सड़क से लेकर कई स्थानों पर जलजमाव हो गया है. मौसम विभाग ने राज्य के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. इस बार मौसम विभाग का अनुमान है कि बिहार में अच्छी मानसून की बारिश होगी. पिछले साल बारिश के कारण पटना के कई इलाकों में कई दिनों तक जलजमाव लगा रहा था. इसे देखते हुए सरकार ने कई ठोस कदम उठाए थे.