बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बारिश से पटना हुआ पानी-पानी, विभिन्न इलाकों में जलजमाव की स्थिति - water logging in patna

बारिश के कारण विभिन्न इलाकों में 1 से 2 फीट तक पानी लग गया है. इससे आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गांधी मैदान के पास रामगुलाम चौक पर 3 दिनों से सड़क पर पानी भरा हुआ है.

सड़कों पर जलजमाव

By

Published : Sep 27, 2019, 5:48 PM IST

पटनाःवैसे तो नगर निगम बारिश से पहले जल निकासी को लेकर लाख दावे करता है. लेकिन जब बारिश होती है तो इसकी पोल खोलकर रख देती है. पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से राजधानी के विभिन्न इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. इससे लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


नगर निगम के दावों की खुली पोल
नगर निगम हमेशा से कहते आ रहा है कि पानी निकासी के लिए सभी संसाधन मौजूद हैं. बरसात जैसे ही समाप्त होगी दो घंटे के अंदर पानी की निकासी हो जाएगी. लेकिन नगर में 2 दिनों की बारिश होने से जगह-जगह सड़कों पर पानी भरा हुआ है. यही नहीं सड़कों पर पानी लगे हुए 3 दिन हो गए हैं, बावजूद इसके नगर निगम की ओर से निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

भारी बारिश से नगर के विभिन्न इलाकों में जलजमाव की स्थिति


सड़कों पर लगे 2 फीट तक पानी
बारिश के कारण विभिन्न इलाकों में 1 से 2 फीट तक पानी लग गया है. इससे आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गांधी मैदान के पास रामगुलाम चौक पर 3 दिनों से सड़क पर पानी भरा हुआ है. ऐसे में सवाल यह है कि जब नगर निगम कहता है कि हमारे पास पानी निकासी के लिए सभी संसाधन मौजूद हैं, फिर भी इस पॉश इलाके से पानी निकालने में कहां परेशानी आ रही है ? इसका जवाब ना ही नगर निगम के अधिकारी के पास हैं, और ना ही किसी जनप्रतिनिधि के पास.

सड़क पर लगा बारिश का पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details