बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बारिश से पानी-पानी हुआ पटना, बाईपास के कई इलाकों में जलजमाव - water logging in patna

राजधानी पटना में भारी बारिश होने की वजह से जल का निकास नहीं हो पा रहा है. यहां जितने भी नाले और चेंबर हैं. सभी भरे पड़े हैं. लेकिन फिर भी इनकी साफ-सफाई नहीं हुई है. जिस कारण बारिश के बाद पानी नहीं निकल पा रहा है.

पटना
पटना

By

Published : Jul 10, 2020, 7:32 PM IST

पटना:बिहार में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है. मौसम विभाग ने बिहार में अगले 2 से 3 दिनों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. वहीं, पटना बाईपास के सभी इलाके अभी तक जलमग्न है. अगर यहां 1 दिन भी और बारिश हुई, तो ये सभी इलाके डूब जाएंगे. दरअसल, पटना बाईपास के रामकृष्णानगर, 70 फीट, 90 फीट सहित कई इलाके जलमग्न हैं.

नाले और चेंबर की नहीं हुई सफाई
राजधानी में भारी बारिश होने की वजह से जल का निकास नहीं हो पा रहा है. यहां जितने भी नाले और चेंबर हैं. सभी भरे पड़े हैं. लेकिन फिर भी इनकी साफ-सफाई नहीं हुई है. जिस कारण बारिश के बाद पानी नहीं निकल पा रहा है. इन इलाकों में बारिश बंद होने के बाद भी 2-3 दिन जलजमाव खत्म होने में लग जाता है. हालांकि पटना में जो पहली बारिश हुई थी, तो बिहार सरकार और नगर विकास विभाग ने अपनी पीठ थपथपाई थी कि बारिश के बाद तुरंत ही जल निकासी हो गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

समस्याओं का करना पड़ता है सामना
पटना के लगभग कई इलाकों में अभी भी जलजमाव की स्थिति बरकरार है. सरकार के सभी दावे खोखले दिख रहे हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं. पटना के सड़कों की तस्वीरें कह रही है. कई इलाकों में सड़क पर घुटना भर पानी लग गया है. लोगों को-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सड़क पर बने गड्ढे भी जलजमाव के कारण नहीं दिखई देते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details