पटना:नगर निगम के तरफ से हर साल दावा किया जाता है कि लोगों को जलजमाव की परेशानीइस साल नहीं झेलनी पड़ेगी. लेकिन 2 दिन पहले हुई 2 घंटे की बारिश ने पटना नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. रामकृष्णानगर हो, पोस्टल पार्क हो, बाईपास का इलाका हो, कंकड़बाग हो, गर्दनीबाग हो, इन सभी जगह सड़कों पर जलजमाव है, नाला निर्माण के चलते सड़क पर कई जगह जानलेवा गड्ढे बन गए हैं.
ये भी पढ़ें...दरभंगा: दो दिनों की बारिश ने खोल दी पोल, पानी में बह गया निगम का दावा
'हर साल यहां बारिश के बाद पानी जमने की समस्या सामने आती है. बारिश के दिनों में ये सड़कें तलाब में तब्दील हो जाती है. लेकिन कई बार लोगों को राहत दिलाने का दावा तो किया गया लेकिन अब तक कोई करवाई नहीं की गयी. रोड पर 3 फीट 4 फीट गड्ढे हैं, उसमें पानी भर जाने से लोग गाड़ी लेकर गिरते भी हैं'.- स्थानीय
राजधानी पटना में जलजमाव की समस्या ये भी पढ़ें...दरभंगाः दो दिनों की बारिश में शहर की बिगाड़ी सूरत, जलजमाव से लोगों की बढ़ी परेशानी
'यह समस्या कई साल से है. इसको लेकर हमलोगों ने नगर निगम के अधिकारियों के सामने अपनी बातों को रखा लेकिन नमामि गंगे प्रोजेक्ट के कारण सड़क को गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है ,जिस कारण से वार्ड नंबर 13 की जनता सालों इस गंदे पानी से होकर गुजरते हैं. लेकिन आज तक नगर निगम के अधिकारी वार्ड पार्षद की बातों को भी अनदेखी कर देते हैं'.- जीत कुमार, वार्ड पार्षद राजधानी पटना में जलजमाव की समस्या