पटना:बरसात से पहले कई बड़े-बड़े दावे करने वाले पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) की पोल खुल गई. सोमवार को महज 1 घंटे की बारिश सेराजधानी के कई मुहल्ले जलमग्न हो गये. कई इलाकोंमें घुटनों भर पानी लग जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: water logging in patna: ये वही सड़क है जहां 2019 में भी चल रही थी नाव, जिम्मेदार कौन?
पॉश इलाकों में भी भरा पानी
पटना के कई पॉश इलाके में यही स्थिति देखने को मिली. मुख्य सड़कों पर भी पानी पूरी तरह से जमा हो गया. जिस कारण से राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. कई जगह मैनहॉल के खुले रहने के कारण दुर्घटना की आशंका भी बनी रही. आरबीआई के मेन ब्रांच से लेकर रामगुलाम चौक एसबीआई मेन ब्रांच के पास भी सड़कों पर पानी जमा हो गया.
यह भी पढ़ें: पाटलिपुत्र कॉलोनी के लोगों का डर, यही हाल रहा तो मानसून में इलाका होगा जलमग्न
कई मुहल्ले हैं जलमग्न
बता दें कि राजधानी पटना के दर्जनों मोहल्ले बारिश से जलमग्न हैं. अभी मानसून की शुरुआत ही हुई है. शासन और प्रशासन द्वारा जो वादा किया गया था, वह विफल होता नजर आ रहा है. स्थानीय राजा कुमार ने बताया कि बाकरगंज में भी बुरा हाल है. घुटने भर पानी जमा है. घर से निकलना तक दुभर हो गया है.