पटना:दो दिनों से हो रही बारिश से लोग खासे परेशान नजर आ रहे हैं. आलम ये है कि ज्यादातर इलाकों में पानी भर गया है. राजधानी के वीआईपी पाटलिपुत्र कॉलोनी का भी कुछ ऐसा ही हाल है. यहां मुख्य सड़क से लेकर क्षेत्र के अधिकतर घरों में पानी घुस गया है. यही नहीं यहां का पार्क टापू में तब्दील हो गया है.
सड़कें बनीं तालाब
इस इलाके में कई आईएएस, पुलिस अधिकारी, सत्तारूढ़ दल के मंत्री के आवास हैं. साथ ही इस क्षेत्र में लोयला, डॉन बॉस्को, नोट्रेडेम सहित कई स्कूल भी है. इन सभी जगहों पर पानी भर गया है. बता दें कि हर साल बारिश के पहले नगर निगम की तरफ से दावा किया जाता है कि इस बार जल जमाव नहीं होगा, लेकिन सभी दावे फेल हो जाते हैं. जलजमाव के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है, सड़कें तालाब जैसी दिख रही हैं. स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत के माध्यम से सरकार से इस समस्या को दूर करने की मांग की है.