पटना: मानसून आने के पहले जिला प्रशासन और नगर निगम ने तमाम दावे किये थे कि इस बार पटना के किसी भी इलाके में जलजमाव की स्थिति नहीं आएगी. लेकिन जरा सी बारिश में पटना के कई इलाकों में जलजमाव की स्थित उत्पन्न हो गई. हालात ऐसे हैं कि सीआरपीएफ के जवान भी जलजमाव के बीच ड्यूटी देने को मजबूर हो रहे हैं.
मामला राजधानी पटना के कदम कुआं स्थित मोइनुल हक स्टेडियम का है. यहां मौजूद सीआरपीएफ कैंप में अपनी ड्यूटी दे रहे जलजमाव की समस्या से जूझते नजर आए. जवान घुटनों भर पानी में खड़े होकर ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं.
पटना से नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट तालाब बने ये इलाके
मानसून की हल्की बारिश में ही राजधानी के निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. अगर हम बात करें कदम कुआं, सैदपुर, लोहानीपुर और बहादुरपुर इलाके की. तो इन इलाकों में घुटनों भर पानी जमा हो गया है. पटना के मोइनुल हक स्टेडियम तालाब बन गया है.
सीआरपीएफ कैंप में घुसा पानी
पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में सीआरपीएफ का 20 पॉइंट है और यहां सीआरपीएफ की एक टुकड़ी हमेशा कैंप करती है. मानसून की पहली बारिश में ही पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में घुटनों तक पानी भर गया, जिस कारण यहां मौजूद सीआरपीएफ के जवान हो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रह है.
आपको बताते चलें कि स्टेडियम के एक छोर पर कदम कुआं थाना भी मौजूद है वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी बारिश के जमे पानी के बीच अपनी ड्यूटी करते देखे गए.