बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: 2 घंटे की बारिश के बाद बाढ़ के कई मोहल्ले झील में तब्दील - बाढ़ में जलजमाव

बाढ़ में 2 घंटे की लगातार बारिश के बाद कई मोहल्ले झील में तब्दील हो गए. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

badh
बाढ़ न्यूज

By

Published : Jul 4, 2020, 4:34 PM IST

पटना (बाढ़):शनिवार को अनुमंडल में रुक-रुक कर दिन भर बारिश होती रही. कई घंटों तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण नगर के कई इलाके छोटे-मोटे दरिया की शक्ल में तब्दील हो गए. मुख्यालय के गली-मोहल्ले से लेकर दफ्तर और बाजार तक की सड़कों पर बस पानी ही पानी नजर आ रहा था.

2 घंटे तक लगातार बारिश
शनिवार को सुबह से ही बारिश शुरू हो गई. करीब 2 घंटे तक लगातार बारिश के बाद हल्की धूप खिली. जिसके बाद लोग अपने काम-काज पर निकले. लेकिन फिर दोपहर ढलते ही मौसम ने एक बार फिर रंग बदल दिया और तेज गरज के साथ जोरदार बारिश हुई.

सड़क पर जमा बारिश का पानी

झील में तब्दील हुआ मोहल्ला
करीब ढाई घंटे तक जोरदार बारिश ने पहले तो जलजमाव की मार झेल रहे अनुमंडल के विभिन्न इलाके और मोहल्ले को झील में तब्दील कर दिया. सबसे बड़ी मुसीबत तो उस नगर मोहल्ले में आई, जो पहले से जलजमाव की मार झेल रहे थे. बाढ़ नगर के बाजितपुर, ढेलवागोसाईं, वैष्णो धाम, काजीचक, स्टेशन रोड और एलआईसी मोड़ सहित कई मोहल्लों में बारिश का पानी भर गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details