पटना: राजधानी में हो रही रुक रुक कर बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. बारिश के चलते कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सड़कों में घुटने भर पानी भर गया है. वहीं, ड्रेनेज सिस्टम फेल होता दिख रहा है. पटना के रिहायशी इलाकों में जल जमाव की समस्या देखी जा रही है.
पटना में इस साल ये पहली बार नहीं हुआ है कि बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति बनी हो. इससे पहले भी एक घंटे की बारिश में राजधानी जलमग्न दिखाई दी थी. सोमवार को हुई बारिश ने एक बार फिर पूरे पटना को पानी-पानी कर दिया है. एजी कॉलोनी, बेली रोड, वीरचंद पटेल पथ, राजेंद्र नगर, कदम कुआं, कंकड़बाग और पुनाईचक से आईं तस्वीरें कुछ ऐसा ही बयां कर रही हैं.
डूबा पथ निर्माण मंत्री का आवास
शुरूआत करें वीरचंद पटेल पथ स्थित पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव के आवास की, तो ये जलमग्न नजर आ रहा है. यहां स्थित कई मंत्रियों का आवास का नजारा भी कुछ ऐसा ही है. अब ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जब मंत्री जी के आवास के ये हाल हैं, तो आम लोगों के घरों का क्या हाल होगा. चलिए वो भी आपको दिखाएंगे.
करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना
पॉश इलाकों में शामिल और हार्ट ऑफ पटना माने जाने वाले गांधी मैदान के चारों तरफ जलजमाव हो गया है. साथ ही राजधानी के कई अन्य इलाकों में भी पानी जमा हो गया है. जिससे आम लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
राजेंद्र नगर में जल जमाव
वहीं, बात करें राजेंद्र नगर की तो यहां के कई इलाकों में घरों के अंदर पानी घुस गया है. एक घंटे की बारिश ने प्रशासनिक दावों की पोल खोलकर रख दी है. ड्रेनेज को लेकर लोग आक्रोश व्यक्त करते नजर आ रहे हैं.