पटनाःराजधानी पटना में रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बरकरार है. जलजमाव से अब लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. इस बार जलजमाव नहीं होने के सरकार के सभी दावे पानी-पानी हो रहे हैं.
बढ़ने लगी हैं लोगों की परेशानियां
रविवार से राजधानी पटना में हो रही बारिश से कई इलाके में जलजमाव की स्थिति जस की तस है. जलजमाव से लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं. कंकड़बाग, राजेन्द्र नगर, एसकेपुरी, चितकोहरा, भीखनाचक समेत कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. सड़कों पर पानी भरा हुआ है.
खोखले साबित हुए सरकारी दावे
सरकार की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इस बार पटना नहीं डूबेगा. लेकिन थोड़ी सी बारिश ने सरकार के दावे को खोखला साबित कर दिया है. हर बार की तरह यह दावा भी फेल हुआ है. पटना के कई एरिया में जलजमाव हो चुका है. जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.