बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बारिश से दानापुर के कई इलाकों में जलजमाव, लोगों में बढ़ा आक्रोश

पटना में दो दिनों से हो रही रूक-रूक बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी है. दानापुर नगर परिषद के कई इलाकों में जलजमाव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Water logging in Danapur
Water logging in Danapur

By

Published : Jun 17, 2021, 5:54 PM IST

पटना : पिछले दो दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश (Rain) ने नगर के दानापुरके कई मोहल्लों में सड़कों पर जलजमाव (Water Logging) हो गया है. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का आरोप है कि नालोंकी साफ-सफाईके नाम पर पैसों का बंदरबांट हुआ है.

ये भी पढ़ें- Patna News: हल्की बारिश में पीपापुल का रास्ता बना दलदल, आवागमन में हो रही परेशानी

वार्ड 11 के न्यू प्रगति नगर (New Pragati Nagar) और वार्ड 40 में जलजमाव(Water Logging) व कीचड़ से लोगों का जीवन नारकीय हो गया है. भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सह पूर्व सैनिक अरुण फौजी (Arun Fauji) और मोहल्ले के लोगों ने बताया कि हाल में ही नाला उड़ाही (Drain Cleaning) होने के बाद भी हल्की बारिश में सड़कों पर जलजमावसे गड्ढे हो गये हैं. कई बार कार्यपालक पदाधिकारी समेत जनप्रतिनिधियों से शिकायत की लेकिन किसी ने समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया.

ये भी पढ़ें- Danapur: नाला सफाई के दौरान अतिक्रमण पर चला नगर परिषद का बुलडोजर

बता दें कि पूर्व में करोड़ों रुपये की लागत से नालाका निर्माण किया गया लेकिन कुछ ही वर्षों में सब कुछ बर्बाद हो गया. दानापुर नगर परिषद (Danapur Municipal Council) के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार (Sushil Kumar) ने बताया कि नाला उड़ाही कराया गया और बारिश के कारण सड़कों पर गड्ढे हुए हैं. जल्द ही मरम्मत किया जायेगा और जल निकासी किया जायेगा. यही हाल छावनी परिषद के लाल कोठी स्कूल मार्ग, पीपा पुल मार्ग, बस पड़ाव, हड़िया बाजार, पेठिया बाजार का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details