पटना: राजधानी के वीआईपी इलाकों में से एक पोलो रोड के कौशल नगर में अभी भी घुटने भर पानी जमा है. कई घरों में अभी भी पानी घुसा हुआ है. इसी पोलो रोड में कई मंत्री, विधायक और आईएएस अधिकारी भी रहते हैं. फिर भी इस इलाके की हालत दयनीय है.
पटना: अभी भी डूबा है राजधानी का VIP एरिया कौशल नगर, लोग हो रहे परेशान - कौशल नगर
पोलो रोड के कौशल नगर में अभी भी घुटेन भर पानी जमा हुआ है. बीती रात एक व्यक्ति की इसी पानी में डूबने से मौत हो गई. लेकिन जिला प्रशासन जल निकासी के लिए इस क्षेत्र में कोई कार्य नहीं कर रहा है.
जलजमाव में नहीं हो रही कमी
शहर के इस वीआईपी इलाके को देखने वाला कोई नहीं है. यहां पर जिला प्रशासन की ओर से राहत कार्य चलाए जाते हैं. फिर भी जलजमाव में कमी नहीं आ रही है. यहां के लोगों का कहना है कि एक व्यक्ति की मौत पानी में डूबने से हो गई. फिर भी कोई देखने नहीं आया. सिर्फ वॉर्ड काउंसलर हीं यहां के लोगों को एनजीओ के माध्यम से मदद पहुंचा रहे हैं.
लोगों को हो रही परेशानी
बता दें कि शहर के राजेद्र नगर इलाके और कंकड़बाग एरिया में ही राहत कैंप चलाए जा रहे हैं. इस जलजमाव वाले इलाके में जिला प्रशासन का ध्यान नहीं है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मृतक के घर में मातम का महौल है.